भोजपाल महोत्सव मेला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखने पहुंच रही भीड़
Playback singer Jyoti Thakur spread the magic of her voice, people danced on her pink eyes: भोपाल. भेल दसहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को प्लेबैक सिंगर ज्योति ठाकुर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। ज्योति ने झूम-झूम बाबा, आज की रात, रात बाकी है, मैं तेनू समझावा, प्रीति की लत मोहें ऐसी लागी, माही वे, तू ही ये मुझको बता दे, गुलाबी आंखे, हर किसी को नहीं मिलता, तेनूं इतना मैं प्यार करा, नीले-नीले अम्बर पे जैस बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसआरजी गु्रप के सुनील गुप्ता, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी सहित मेला टीम ने कलाकरों के साथ दीप प्रज्जवलित कर की।
प्लेबैक सिंगर देसी डुओ बैंड की बॉलीवुड नाइट आज
भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को प्लेबैक सिंगर देसी डुओ बैंड की बॉलीवुड नाइट में प्रकृति गिरी और ऋत्विजा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। यह दोनों कलाकार मुंबई से अपनी प्रस्तुति देने आ रही हैं। बता दें कि प्रकृति गिरी रियलटी शो अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद 2007-08 में सेंकड रनरअप रह चुकी हैं। 16 वर्ष की उम्र में इन्हें नेपाल में सर्वश्रेष्ट महिला नवोदित पाŸव गायिका का पुरस्कार मिल चुका है। गिरी ने कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड, तुर्की, सिंगापुर, दुबई सहित कई अन्य देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। अब आपके शहर भोपाल में भोजपाल महोत्सव मेला मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आ रही हैं।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया के मेले में रोजाना लाखों की संख्या में शहरवासी परिवार के साथ मेला देखने पहुंच रहे है। यहां उनके मनोरंजन के लिए रोजाना सांस्कृति मंच पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि मेले के माध्यम से ऐसे लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं, जिनका परिवार और रोजी रोजी देश में विभिन्न जगहों पर लगने वाले मेलों से ही चलती है। सांस्कृतिक मंच पर उभरते कलाकरों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जा रहा है।
450 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में 450 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। इन स्टालों में विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। यहां घरेलू सामनों के लिए विभिन्न दुकानों के साथ ही सेल लगाए गए हैं। खान-पान के स्टालों पर अलग अलग प्रदेशों के विभिन्न अंचलों के व्यंजन का स्वाद मिल रहा है।
सिक्योरिटी गार्ड के साथ मेला समिति संभाल रही है व्यवस्था
मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। पुलिस चौकी, अस्पताल सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। मेला समिति द्वारा व्यवस्था बनाने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, मो. रेहान, मंत्री चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सहमंत्री सुनील वैष्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई सहित मेला समिति समिति से जुड़े अन्य लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।