बेंगलुरु
गत चैंपियन बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा ने रविवार को प्रो कबड्डी सीजन-7 में अपने अपने मुकाबले जीत लिए। मेजबान बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-27 से और यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को 32-29 से हराया। बेंगलुरु ने इस तरह घर में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलुरु की अपने घर में यह दो साल बाद मिली जीत थी। इस जीत के हीरो रहे पवन सहरावत रहे, जिन्होंने प्रो कबड्डी के इस सीजन का अपना 7वां सुपर-10 किया और मैच में कुल 17 रेड प्वॉइंट्स बटोरे।
पवन के साथ साथ अमित श्योरण ने भी अपना हाई फाइव पूरा कर लिया था। वहीं, तमिल की तरफ से राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 8 रेड प्वॉइंट्स हासिल किए। प्रो कबड्डी के इतिहास में बेंगलुरु की तमिल पर ये 8 मैचों में 7वीं जीत थी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स अब 12 मैचों में 38 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं जबकि 12 मैचों में 25 अंकों के साथ अभी भी तमिल 9वें स्थान पर ही हैं।
यूपी की जीत में श्रीकांत जाधव ने नौ अंक बनाये और प्रो कबड्डी में अपने 300 अंक पूरे कर लिए। यूपी की इस सत्र में यह पांचवीं जीत है और वह 32 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गया है। यूपी योद्धा की जीत के नायक नीतीश कुमार रहे, जिन्होंने पांच टैकल अंक सहित कुल सात अंक बनाए। टीम के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा नौ रेड अंक जुटाए।
लय में चल रही बंगाल की टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए तीन मिनट में तीन अंक बनाए, लेकिन मध्यांतर के समय यूपी योद्धा ने स्कोर 12-13 कर दिया। मध्यांतर के बाद यूपी योद्धा ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज बंगाल के रेडरों को परेशान किया। इस जीत के बाद यूपी योद्धा की टीम तालिका में सातवें स्थान पर है।