सविता समाज भोपाल का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
People of the society joined from Rajasthan, Delhi, Chhattisgarh and Gujarat including the state : भोपाल. सविता समाज भोपाल द्वारा गांधी भवन में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 150 से ज्यादा युवक-युवतियों के वैवाहिक बायोडाटा पंजीकृत हुए। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विवाह योग्य युवक-युवतियां अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं।
बायोडाटा ‘संबंध सूत्र- 2023’ प्रकाशित
युवक-युवती की समुचित जानकारी (बायोडाटा) ‘संबंध सूत्र- 2023’ प्रकाशित की गई। इसका लोकार्पण कवि व लेखक डॉ. त्रिलोक फतेहपुरी (रिवाड़ी,हरियाणा) द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. फतेहपुरी ने सामाजिक उत्तरदायित्वों, कार्यों की व्याख्या, विवेचना करते हुए समाज सेवा की महत्ता को समझया और सविता समाज भोपाल के कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्ष महेंद्र सविता और पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर डॉ. फतेहपुरी ने अपनी कुछ रचनाएं भी पढ़ी।
शाल-श्रीफल, स्मृति चिह्न भेंटकर किया सम्मान
इस मौके पर अध्यक्ष ने फतेहपुरी का शाल-श्रीफल तथा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। अध्यक्ष ने संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी दी। आयोजन में सुरेश सोनपुरे ‘अजनबी’ सांस्कृतिक सचिव, वंदना सेन, संगीता सरगम, संजय मधुप, सचिव आशीष श्रीवास, रामसेवक सविता, चंद्र प्रकाश सराठे, महेश चंद्र वर्मा, शरद सराठे, विनोद माथुर, अशोक चौहान, आनंदीलाल सेन, राजेश सेन, प्रमेंद्र राजोरिया, प्रेम नारायण सविता, नरेन्द्र श्रीवास, संजय सेन, डॉ. हेमंत श्रीवास, राजेंद्र तवर, शंभू दयाल सेन, ओपी सेन, विष्णु सविता, रविन्द्र श्रीवास, जितेंद्र सेन, उमेश श्रीवास, गणेश श्रीवास, देव कुमार सेन, कैलाश सेन, राजकुमार सिंह, हरिओम सेन, मोहन सेन, खेमराज मालवीय, लव कुमार श्रीवास, प्रदीप परदेसी, नीरज मथुरिया, सतीश सविता, रामशंकर नायडू, दिनेश सेन, पवन सेन, ब्रजेश वर्मा, नीलेश, एमएल सेन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।