देश राजनीति सुर्खियाँ

विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट, लोकसभा में किया हंगामा

सोमवार को विपक्ष ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी जाने और अडाणी मामले पर ब्लैक प्रोटेस्ट (Black Protest) किया। इस प्रोटेस्ट में 17 विपक्षी दल शामिल हुए। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंची।
वहीं, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा (LokSabha) में भी भारी हंगामा किया। एक सांसद तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आसन तक पहुंच कर काला कपड़ा लहराने लगे। यह देख स्पीकर ने सभा को स्थगित कर दिया।

Black Protest in Loksabha

सदनों की कार्यवाही हुई स्थगित

दरअसल, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी।
जिसकी वजह से राज्यसभा (RajyaSabha) की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा (LokSabha) की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 63 हजार नवीन हितग्राहियों को वितरित करेंगे किसान के्रडिट कार्ड

खड़गे बोले लोकतंत्र के लिए काला अध्याय

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा – ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है।
क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।’

खड़गे ने कहा, ‘हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई। जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया।’

कांग्रेस (Congress) की ऑल-पार्टी मीटिंग में शामिल हुई TMC

बता दें, संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं।

इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस की उपस्तिथि चौंकाने वाली रही। इसे लेकर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment