नई दिल्ली
टेक कंपनी ओप्पो की पहली स्मार्टवॉच आखिरकार ऑफिशल हो गई है। Oppo Watch नाम से इस स्माटवॉच को टेक्नॉलजी ब्रैंड ने अपने होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। इस वॉच को कंपनी ने चीन में अपनी फ्लैगशिप Oppo Find X2 सीरीज के ऑनलाइन-ओनली लॉन्च के दौरान पेश किया है। यह स्मार्टवॉच Apple Watch को सीधी टक्कर दे सकती है। ओप्पो का कहना है कि इस स्मार्टवॉच को अलग-अलग वर्जन में ग्लोबल मार्केट्स में भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
Oppo Watch की सेल चीन में 24 मार्च से शुरू होगी, जहां इसकी कीमत 1,499 युआन (करीब 15,900 रुपये) रखी गई है। ओप्पो स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से अपने फोन के हेल्थ ऐप से इसे कनेक्ट कर सकेंगे और अपनी ऐक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक कर सकेंगे। बाकी ऐंड्रॉयड डिवाइस यूज करने वालों को अपने फोन में HayTap Health App इंस्टॉल करना होगा, जो इस वॉच को कनेक्ट कर देगा। कंपनी की मानें तो वॉच से सिंगल चार्ज पर 21 दिन तक का बैकअप मिल सकता है।
मिलेंगे कई फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo Watch के 46mm वर्जन में 1.91 इंच का AMOLED डिस्प्ले 72.96 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 402×476 और पिक्सल डेंसिटी 326ppi है। ओप्पो वॉच में 4.5mm एल्युमिनियम फ्रेम और 3D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। बैक पैनल पर भी 3D सेरेमिक डिजाइन इसमें मिलता है। बायर्स को वॉच के साथ दो बैंड ऑप्शंस इटैलियन काफस्किन और फ्यूओरो रबर कई कलर ऑप्शंस में दिए गए हैं।
ई-सिम का सपॉर्ट
ओप्पो वॉच को ई-सिम का सपॉर्ट भी दिया गया है, इसका मतलब है कि यूजर्स के स्मार्टफोन के अलावा वॉच में भी एक सिम या नंबर का सपॉर्ट मिलेगा। ओप्पो ने इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए हैं। इसमें 5 एक्सरसाइज सेंसर्स दिए गए हैं, जो एक्सरसाइज की बड़ी रेंज को पहचान सकते हैं। साथ ही यह 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट भी है। बाकी फीचर्स की बात करें तो स्लीप क्वॉलिटी और हार्ट रेट मॉनीटरिंग भी इसमें शामिल है। डिजाइन के मामले में यह ऐपल वॉच से इंस्पायर लगती है और मार्केट में अफॉर्डेबल प्राइस के साथ उसे टक्कर भी देगी।