चीन की कंपनी वनप्लस इस महीने के आखिर में अपना OnePlus TV भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus TV के लॉन्च से पहले कंपनी अपने स्मार्ट टीवी के बारे में कुछ डीटेल्स पहले ही साझा कर चुकी है। OnePlus का स्मार्ट टीवी अब ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट हुआ है, जिससे और डीटेल्स सामने आए हैं। ऐमजॉन लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि OnePlus TV में 8 स्पीकर होंगे। साथ ही, OnePlus TV में 55 इंच 4K QLED डिस्प्ले होगा और यह डॉल्बी विजन को सपॉर्ट करेगा, जिससे स्क्रीन पर शानदार कलर, कान्ट्रैस्ट और ब्राइटनेस आएगी।
OnePlus TV में होंगे 8 स्पीकर
लिस्टिंग से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि OnePlus TV में 8 स्पीकर होंगे, जिनका आउटपुट 50 W होगा। सिनमैटिक एक्सपीरियंस के लिए यह डॉल्बी एटम्स साउंड से पावर्ड होगा। वनप्लस टीवी में लगे 8 स्पीकर्स हाई ऑडियो क्वॉलिटी को सुनिश्चित करेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक OnePlus TV की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
ऐंड्रॉयड TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा टीवी
OnePlus TV के कुछ डीटेल्स हाल में ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसमें खुलासा हुआ था कि इस प्रॉडक्ट का कोडनेम 'डोसा' है और इसमें 2GB की रैम दी गई है। OnePlus TV मीडियाटेक MT5670 क्वॉड-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। इस टेलिविजन का रेजॉलूशन 1920 x1080 पिक्सल हो सकता है। OnePlus के सीईओ ने हाल में कन्फर्म किया था कि यह टेलिविजन Android TV पर चलेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस टेलिविजन के लिए कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं बनाया है। कंपनी ने कहा है कि कई राउंड्स की तुलना और लंबे विचार-विमर्श के बाद इस बारे में फैसला लिया गया है।
वनप्लस के सीईओ ने पोस्ट में कहा है कि हमारा लक्ष्य OnePlus TV में OnePlus फोन जैसा फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करना है और इसे हासिल करने का इकलौता तरीका अपने स्मार्ट टीवी के लिए Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम अपनाना था।