OFB: आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी

OFB Online Application 2020: आयुध निर्माणी बोर्ड में अप्रेंटिस के 6060 पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2020 है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। आवेदक 9 फरवरी रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बाद लिंक डीऐक्टिवटे कर दिया जाएगा।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। जिन आवेदकों ने पहले से भारत सरकार की वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर आवेदन किया है उन्हें भी दोबारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आवेदक की आयु 9 फरवरी को 18 वर्ष से ज्यादा और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन केवल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से ही करना होगा। अन्य माध्यम से भेजे आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसकी पूरी डीटेल आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं जिसका डायेरक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं इसके अलावा आवेदन का डायरेक्ट की भी हम नीचे दे रहे हैं। किसी भी उम्मीदवार को अपने दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भेजने की जरुरत नहीं है।

चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। गैर आईटीआई और पूर्व आईटीआई के लिए अलग-अलग सूची तैयार होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment