खेल

NZvsIND, 5th T20I:इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचान चाहेगी कीवी टीम, जानिए कौन-कौन से रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे

नई दिल्ली
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक व्हाइटवॉश करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच माउंट मॉनगनुई बे ओवल में रविवार (2 फरवरी) को खेला जाना है। टीम इंडिया 4-0 से सीरीज में आगे है। भाग्य इस बार न्यूजीलैंड के साथ नहीं है। वे पिछले दो मैच सुपर ओवर में हारे हैं। मेजबान टीम निश्चित रूप से बाउंसबैक करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी। भारत ने पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली है और उसके पास 5-0 की उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। भारत अगर यह सीरीज 5-0 से भी जीतता है तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा।

  • माउंट मॉनगनुई में बारिश से प्रभावित मैचों को छोड़कर पहली पारी का औसत स्कोर 199 है।
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सभी पांचों मैच जीती है।
  • माउंट मॉनगनुई में न्यूजीलैंड पांच में से 4 टी-20 जीती हैं। 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ वे एकमात्र टी-20 हारे हैं।
  • पिछले 6 टी-20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं जीती है। टी-20 सीरीज में यह चौथा मौका होगा, जब वह कोई भी मैच नहीं जीती।
  • पिछले 8 मैचों में भारत कोई भी टी-20 नहीं हारा है। टी-20 सीरीज में लगातार जीत का यह बेस्ट सिलसिला है।
  • टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को तीन बार ईश सोढ़ी ने आउट किया है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।
  • रोस टेलर 100 टी-20 खेलने वाले शोएब मलिक (113), रोहित शर्मा (107) के बाद 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
  •  
  • जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा अपनी 50-50 विकेट पूरी कर सकते हैं। इन दोनों में से कोई एक ऐसा करने वाला 7वां भारतीय खिलाड़ी बन सकता है।
  • मार्टिन गप्टिल रोहित शर्मा के टी-20 में सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड तोड़ने से छह छक्के दूर हैं। रोहित ने 124 और गप्टिल ने 119 छक्के लगाए हैं।
  • ईश सोढ़ी किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने से एक विकेट दूर हैं। सोढ़ी फिलहाल टिम साउदी के साथ 17 विकेट लेकर टॉप पर हैं। यदि वह एक विकेट ले लेते हैं तो सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 विकेट लिए हैं।
  •  टी-20 में पचास कैचों से मार्टिन गप्टिल और रोस टेलर क्रमशः 3 और 4 कैच दूर हैं।
  • विराट कोहली कप्तान के रूप में टी20 में 50 छक्कों से छह छक्के दूर हैं। इयोन मोर्गन ने सबसे अधिक 62 छक्के मारे हैं।
  • केन विलियमसन यदि 80 रन बना लेते हैं तो वह चौथे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिसने 1000 रन 'घर' में बनाए हैं। मार्टिन गप्टिल(1528), कोलिन मुनरो(1163) और विराट कोहली (1120) अन्य बल्लेबाज हैं।
  • टी-20 सीरीज में कोलिन मुनरो ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 411 रन बनाए हैं।
  • न्यूजीलैंड को एक जीत और चाहिए। वह भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 में 8-8 बार हराया है।
  • टिम साउदी टी-20 में 200 विकेटों से पांच विकेट दूर हैं।
  •  इससे पहले चार ऐसे मौके आए हैं जब कोई टीम 5 या अधिक टी-20 बिना कोई मैच जीते हारी है। यदि न्यूजीलैंड पांचवां मैच हारता है तो यह पांचवीं ऐसी टीम बन जाएगी।
  •  
>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment