मध्य प्रदेश

NRC-CAA के खिलाफ राजधानी में विरोध, बिना अनुमति के तंबू लगाकर प्रदर्शन

भोपाल
एनसीआर और सीएए के खिलाफ राजधानी में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। एक बार फिर लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। गत दिवस देर रात भारत टॉकीज चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध लोगों ने प्रदर्शन किया। यहां पर प्रदर्शनकारी सड़क पर ही रात पर सोए और सुबह बीच चौराहे पर बिना अनुमति के तंबू लगाकर प्रदर्शन जारी है। हालांकि इस विरोध-प्रदर्शन में लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिना अनुमति सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को कहा कि वे सड़क की बजाय कहीं और प्रदर्शन कर सकते हैं, ताकि सड़क पर आवागमन करने वालों को परेशानी ना हो। गौरतलब है कि कल देर रात प्रदर्शनकारियों के कारण यहां पर आवागमन रुक-रुक कर होता रहा। आज सुबह से ही वाहन यहां पर धीरे-धीरे आवागमन कर रहे हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा है कि सीएए के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा जबरन की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इंदौर जैसी घटना प्रदेश में कहीं नहीं होना चाहिए। बताया जा रहा है कि इंदौर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, उसका पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment