देश

NRC की फाइनल लिस्ट आज, 41 लाख लोगों के बाहर होने की आशंका के बीच असम में सुरक्षा चाक-चौबंद

नई दिल्ली
असम NRC की फाइनल लिस्ट आज सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है. इन लोगों का भविष्य फिलहाल अधर में अटका हुआ है. एनआरसी लिस्ट जारी होने से पहले कई लोगों को नींद तक नहीं आ रही है. कई लोगों का कहना है कि पहली दो लिस्ट में उनके और परिवार के सदस्यों का नाम शामिल था, लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम हटा दिया गया है.
बोडो और चाय आदिवासी चिंतित नहीं
बोडोलैंड स्वायत्तशासी क्षेत्र जिले (बीटीएडी) के कई बोडो और चाय आदिवासी चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि वे असम के स्थानीय निवासी हैं और कोई भी उन्हें उनकी जमीन से नहीं हटा सकता.
41 लाख लोगों के बाहर होने की आशंका 
एनआरसी की फाइनल लिस्ट आने से पहले लोगों में टेंशन बढ़ गई है. लिस्ट जारी होने के बाद 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है. कई लोगों को इसके बाद नींद तक नहीं आ रही है और खाना-पीना भी छोड़ दिया है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment