मध्य प्रदेश

NRC और CAA के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज, पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

भोपाल
 देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर माहौल बिगड़ने के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गाया है| राजधानी भोपाल में भी प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू की गई है| वहीं शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं| हालांकि पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है| लेकिन शहर में कई लोगों के नेट बंद हो गए हैं और इसकी सूचना मैसेज द्वारा उनके मोबाइल पर पहुँच रही है| शुक्रवार को नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इकबाल मैदान में एकत्रित हुए| इस प्रदर्शन को देखते हुए किसी प्रकार से स्तिथि न बिगड़े भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है|

शुक्रवार को नमाज के बाद जब मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ चौराहे पर आकार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा। इसके कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ जुटना शुरू हो गई। पुलिस ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी|  सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने यहां प्रदर्शन को रोक दिया और बेरिकेड लगा दिए|  खबर लिखे जाने तक पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा| वहीं पुलिस लगातार लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने की अपील कर रही है|

यह बात भी सामने आ रही है कि भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। भोपाल नगर निगम के फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। कुछ लोगों को मोबाइल कंपनियों की ओर से मैसेज मिले हैं, जिसमें संदेश दिया गया है कि 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment