नई दिल्ली
फिनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी HMD ग्लोबल जल्द ही नया नोकिया फीचर फोन लाने जा रही है। हालांकि खास बात यह है कि यह नोकिया फीचर फोन गूगल के ऐंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। हाल ही में टेक वेबसाइट LoveNokia को एक वेबसाइट पर नोकिया फोन दिखा जो एक स्मार्टफोन नहीं था। यह फीचर फोन Nokia 400 4G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
चलेगा यूट्यूब और गूगल क्रोम
इस नोकिया डिवाइस को हाल ही में ब्लूटूथ और वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूटूथ वर्जन से पता चलता है कि यह एक सस्ता डिवाइस होगा। इसमें LTE सपॉर्ट तो मिलेगा लेकिन यह एक स्मार्टफोन नहीं होगा। पिछले साल 9to5Google ने एक ऐसे फीचर फोन का विडियो शेयर किया था जो ऐंड्रॉयड पर काम करता है। वह यही नोकिया डिवाइस हो सकता है। यह नोकिया फीचर फोन हो सकता है ऐंड्रॉयड वर्जन 8.1 पर काम करे। इसमें टचस्क्रीन की जगह फिजिकल बटन दिए जाएंगे। विडियो में दिखा था कि उस फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल क्रोम और यूट्यूब जैसे ऐंड्रॉयड ऐप्स पहले से दिए गए थे।
बता दें कि जब से एचएमडी ग्लोबल को नोकिया का मालिकाना हक मिला है, कंपनी स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन पर खास ध्यान दे रही है। इससे पहले कंपनी नोकिया 205, नोकिया 3310 और नोकिया 8110 समेत कई फीचर फोन लॉन्च कर चुकी है।