मध्य प्रदेश

NLIU : फर्जीवाड़ा कर डिग्री हासिल करने वालो के द्वारा दोबारा परीक्षा का परिणाम जल्द होगा घोषित

भोपाल
राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) में फर्जीवाड़ा कर डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा कराने के बाद उनका मूल्यांकन तक लगभग पूरा करा चुकी है। अब उनका रिजल्ट तैयार करने की व्यवस्था जमाई जा रही है। ये रिजल्ट सामान्य परिषद की बैठक की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किया जाएगा।

एनएलआईयू से 2003 से 2014 तक डिग्री में फर्जीवाड़ा कर विद्यार्थियों नौकरियां हासिल कर ली हैं। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एनएलआईयू ने छह जून से 11 जुलाई तक दोबारा से परीक्षाएं कराई हैं। परीक्षा के समाप्त होने के बाद उनका मूल्यांकन भी एनएलआईयू में ही कराया गया है। मूल्यांकन में काफी सतर्कता बरती गई है, ताकि दोबारा से किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं हो सके। परीक्षा में करीब 64 पेपर हुए हैं। परीक्षा में 31 विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।

मूल्यांकन के बाद एनएलआईयू उनके रिजल्ट बनाने की तैयारी में लग गया है। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा विद्यार्थियों ने रिजल्ट तैयार कराने में कराया था। इसलिए एनएलआईयू रिजल्ट पर काफी गहरी निगाहों से कार्य करेगा। इसमें काफी विश्वसनीय लोगों को शामिल किया जाएगा। रिजल्ट तैयार होने के बाद सामान्य परिषद की सहमति ली जाएगी। अब सामान्य परिषद की बैठक की तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट अंतिम मोड पर पहुंच जाएगा इसके बाद बैठक की तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

फर्जीवाड़ा कर विद्यार्थियों ने न्यायाधीश की नौकरी तक हासिल कर ली है। इसमें 13 जजों ने परीक्षाएं दी हैं। इसके साथ शेष विद्यार्थी वकील तक बन गए हैं। यहां तक कुछ बड़ी बड़ी कंपनियों में विधि अधिकारी के पद पर आसीन हो चुके हैं। हाईकोर्ट के पूर्व जज और तत्कालीन गिरीबाल सिंह की रिपोर्ट में करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों के नाम सामने आए थे। शेष विद्यार्थियों के साथ क्या करना है कि ये निर्णय भी सामान्य परिषद की बैठक में तय किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment