मध्य प्रदेश

NHRC ने लापरवाही करने वाले कलेक्टर व सीएमएचअ‍ो से मानेगा जबाव

श्योपुर/खंडवा
मप्र मानव अधिकार आयोग ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में श्योपुर कलेक्टर व सीएमएचअ‍ो एंव खंडवा कलेक्टर व डीईओ से जबाव मांगा है।

आयोग के मुताबिक श्योपुर जिले के स्वास्थ अस्पताल में मंगलवार को करीब दोपहर 12 बजे ओपीडी में डॉक्टर न मौजूद न होने पर इलाज के बिना दमे से पीड़ित वनवाड़ा निवासी वयोवृद्ध महिला रामप्यारी की मौत हो गई थी। जिसमें बताया गया कि वृद्ध महिला अस्पताल में करीब चार घंटे तक डॉक्टरों के चेंबर के सामने जिंदगी से जंग लड़ती रही। बावजूद इसके अस्पताल प्रंबंधन का दिल नहीं पसीजा।  वहीं, खंडवा जिले के सिहाड़ा गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा चौथी के बच्चों से शौचालय साफ कराने के मामले में आयोग ने जिले के कलेक्टर व डीईओ से जांच रिपोर्ट मांंगी है।

इस मामले बताया गया कि स्कूल शिक्षिका सभी बच्चों से 5 नंबर ज्यादा देने का लालच देकर रोजाना ऐसी सफाई करातीं थी। उक्त मामलों में आयोग ने एक माह के अन्दर संबधित अधिकारियों से इन गंभीर लापरवाहियों के मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment