नैशनल हेल्थ मिशन, त्रिपुरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य पर छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के जनवरी 2020 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो कैंडिडेट्स इस कोर्स को पूरा कर लेंगे, उनको सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर उप केंद्रों पर तैनात किया जाएगा जहां वह प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल टीम का नेतृत्व करेंगे।
इच्छुक कैंडिडेट्स एनएचएम त्रिपुरा की ऑफिशल वेबसाइट tripuranrhm.gov.in के माध्यम से एनएचएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आज यानी 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एनएचएम त्रिपुरा स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2019 है।
आवश्यक योग्यता
कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त/संबद्ध संस्थान/यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी/बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग)/एमएससी नर्सिंग/आयुर्वेद में बैचलर कर रखा हो।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।
ऐच्छिक योग्यता
क) क्षेत्रीय स्थानीय भाषा/बोली पर पकड़
ख) सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कार्य अनुभव। प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर अनुभव को प्राथमिकता
ग) स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2 साल का उपयुक्त कार्य अनुभव
चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया कटऑफ मार्क्स के आदार पर होगी। मेरिट के आधार पर 180 कैंडिडेट्स का जनवरी 2020 बैच के लिए चयन होगा। और वेकंसी होने की स्थिति में समय के साथ विज्ञापन जारी किया जाएगा। पदों के चयन से पहले या बाद में कभी भी पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है।