देश मध्य प्रदेश

राजधानी भोपाल में केक काट कर मनाया नीम के पेड़ का 29वां जन्मदिन

Neem tree's 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali
Neem tree's 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

Neem tree’s 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

देश-प्रदेश और समाज को दे रहा पर्यावरण का संदेश
Neem tree’s 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali:भोपाल. राजधानी के बीचो-बीच स्थित भेल क्षेत्र के आदर्श मार्केट पिपलानी में नीम के पेड़ का वर्षों से जन्मदिन मनाया जा रहा है। बुधवार को इसका 29वां जन्मदिन मनाया गया। इसके लिए नीम के पेड़ पर लाल वस्त्र लपेटा गया, परिसर को सजाया गया। इसके बाद केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य एसके राउत आईपीएस पूर्व पुलिस महानिदेशक मप्र और विशिष्ठ अतिथि अविनाश चन्द्रा, महाप्रबंधक, भेल, बीके सिंह, महाप्रबंधक, हरीश साहू, कमांडेंट, सीआईएसएफ, टीयू सिंह, नगर प्रशासक, भेल, डॉ. अल्पना तिवारी, सीएमओ कस्तूरबा अस्पताल, राजीव सरना, विभागाध्यक्ष (सेवाएं), विजय जोशी रहे। इस मौके पर राउत ने नीम के पेड़ की विशेषताएं बताते हुए कहा कि इस पेड़ का जन्मदिन मनाने से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कट रहे पेड़ों की सुरक्षा को बल मिलता है।

बता दें कि इस नीम के पेड़ का जन्मदिन लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रेकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। बुधवार सुबह नीम का पेड़ का जन्मदिन मनाने पर्यावरण प्रेमी, (प्रकृति से प्यार करने वाले लोग) समाज सेवी और आदर्श मार्केट के व्यापारी, जो पेड़ को बीते 29 सालों से बच्चे की तरह पाल रहे हैं मौजूद रहे। पुरातत्वविद नारायण व्यास ने कहा कि नीम का पेड़ और पत्ती कड़वी जरूर होती है, पर निम्मबोली उतनी ही मीठी होती है।

Neem tree's 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

Neem tree’s 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

इसी तरह पिता का प्यार होता है। वे भले ही कठोर होते हैं बच्चों से उतना ही प्यार करते हैं। बता दें कि यह ‘नीम का पेड़’ इस वर्ष अपने जीवन के 29 वर्ष पूरे कर पल्लवित होते हुए सम्पूर्ण समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है। इसी तारतम्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण को समर्पित इस अनमोल धरोहर की 29वीं वर्षगांठ मनाई गई।

इस मौके पर पूर्व गु्रप महाप्रबंधक, एसबी सिंह (पूर्व जीएम भेल) मुख्य संरक्षक, सरदार सिंह ठाकुर, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष, सुधीर पण्ड्या, पुरातत्वविद नारायण व्यास, वृक्ष मित्र सुनील दुबे, सत्य प्रकाश सक्सेना, अरुण सक्सेना के साथ जी-7 गु्रप के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Neem tree's 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

Neem tree’s 29th birthday celebrated by cutting cake in the capital Bhopali

विशेष सेवा कार्यों के लिए किया सम्मानित
कोरोना काल में की गई विशेष सेवा और समर्पण भाव से किए गए कार्यों के लिए कस्तूरबा अस्पताल की सीएमओ डॉ. अल्पना तिवारी, प्रमुख चिकित्सा सेवाएं को सम्मानित किया गया। बता दें कि नीम के पेड़ का जन्मदिन मनाने वाले लोग प्रतिवर्ष एक विशेष व्यक्ति को उनके विशेष सेवा कार्यों के लिए सम्मानित करते हैं। डॉ. अल्पना तिवारी ने इन सेवा कार्यों और सम्मान का श्रेय भेल प्रबंधन और कस्तूरबा अस्पताल के सभी कर्मचारियों को दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment