देश

NCR: छापेमारी, ₹3000Cr ब्लैकमनी का खुलासा

नई दिल्ली
एनसीआर के एक रियल एस्टेट ग्रुप ने तीन हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के बेनामी संपत्ति की बात कबूल की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे के दौरान यह बात सामने आई है। सोमवार को सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स) ने यह बात बताई है।

हालांकि सीबीडीटी ने अपने बयान में फर्म के नाम का खुलासा नहीं किया है। वहीं आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि यह ओरिएंटल इंडिया ग्रुप है। अधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले हफ्ते ग्रुप के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह ग्रुप इन्फ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग और रियल एस्टेट के बिजनस में सक्रिय है।

बयान में कहा गया है, 'कैश लेजर में करीब 250 करोड़ रुपये का काला धन होने की जानकारी मिली है, जिसे जब्त कर दिया गया है। इस ग्रुप ने कई प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन पर भी टैक्स अदा नहीं किया है। करीब 3.75 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति भी जब्त की गई है। इस ग्रुप ने करीब 3000 करोड़ रुपये का काला धन होने की बात मानी है, साथ ही उस धन पर टैक्स अदा करने की बात भी कही है।' छापे के बाद इस ग्रुप के 32 बैंक लॉकर भी सील कर दिए गए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment