टैगोर नगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
Narrated the story of King Parikshit’s salvation, birth of Sukhdev and rescue of Pandavas: भोपाल. टैगोर नगर फेस-3 पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य अंकित कृष्ण तेनगुनिया (बटुक) महराज ने राजा परीक्षित का मोक्ष, सुखदेव जन्म और पांडवों की रक्षा की कथा सुनाई।
कथा में मुख्य यजमान ममता-बिक्रांत सिंह सेंगर हैं। कथा रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की जाएगी। 12 जून को प्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन टैगोर नगर भागवत कथा समिति और समस्त टैगोर नगरवासियों द्वारा किया जा रहा है। कथा सुनने ललित कुमार पाण्डेय, सौरव मिश्रा, एसपी सिदार, अशीष भदौरिया, अवधेश श्रीवास्तव, भीमराव सकरे, निरंजन साहू, शौरव बामनेट, डमरूलाल, विभा पाण्डेय, माया द्विवेदी, दर्शना शर्मा, दीपा खत्री, लता, राधा विश्वकर्मा, रानी, अंजली मिश्रा, पूनम सिंह, नीलू साकरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।