मध्य प्रदेश

MP में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, शिवराज पर कार्रवाई के दिए संकेत

भोपाल
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह (Priyavrat Singh) ने दावा किया है कि राज्य के एक करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने के प्लान से जोड़ा गया है और अब हर कोई सोशल मीडिया पर सरकार के कदम की तारीफ कर रहा है. प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल (Bijli Bill) नहीं भरने की अपील कर शिवराज अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश में हैं, जिस पर सरकार अब एक्शन मोड पर है.

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने शिवराज के बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को गुमराह करने के मामले को गंदी राजनीति का हिस्सा बताया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि शिवराज के बयानों का परीक्षण हो रहा है और उपभोक्ताओं में भ्रम फैलाने के मामले में शिवराज पर सरकार कोई कानूनी कार्रवाई का कदम ले सकती है. दरअसल अपने दौरों के दौरान बिजली के भारी भरकम बिल मिलने की शिकायत पर शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के हितग्राहियों से कई बार बिजली बिल नहीं देने को कहा है.

अब बिजली के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने के मामले पर कांग्रेस सरकार शिवराज पर जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है. ऊर्जा मंत्री ने केंद्र सरकार पर प्रदेश के थर्मल पावर प्लांटों के लिए तय कोटा से कम कोयला देने का भी आरोप लगाया है. ऊर्जा मंत्री का दावा है कि सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल दिए जा रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान ने सागर में जिस महिला का हजारों का बिल आने का आरोप लगाया है, उसका बिल मात्र 96 रुपए था. कुल मिलाकर अब बीजेपी नेताओं के बयानों पर काउंटर करने की तैयारी में मंत्री नजर आने लगे हैं ताकि एक साल के जश्न में शिवराज के आरोप कहीं सरकार के लिए खलल का सबब न बन जायें.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment