भोपाल
स्मार्ट सिटी के काम को लेकर हो रही हीलाहवाली से सरकार खुश नहीं है। देश में अगले 18 माह में 14 मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है। प्रदेश सरकार ने पिछली सरकार के कान्सेप्ट में कुछ बदलाव करते इसकी टाइमलाइन तय की है। इसके तहत धार्मिक और पर्यटन नगर मैहर, अमरकंटक सहित 14 शहरों पर फोकस किया गया है। इन पर सरकार 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। इन शहरों में देशी और विदेशी पर्यटक व कारोबारियों का आना जाना होता है। यहां आइटी, लोक परिवहन से लेकर कॉमन सर्विस सेंटर तक की सुविधा स्मार्ट होगी।
प्रदेश के आठ शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। गुना में हाकी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बनाया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम को विकसित किया जाएगा इसके साथ ही गुना में सिंथेटिक रनिंग टै्रक व अन्य राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कहां क्या होना है काम
- अमरकंटक- सडक़ें अपगे्रड और सौंदर्यीकरण, रामघाट का विकास, छोटी दुकानें बनेंगी। मैकल पार्क में योगा प्लेटफार्म का निर्माण।
- मैहर- यात्री पंजीयन एवं पर्यटक सूचना केंद्र बनेगा। सडक़ें सुधरेंगी। आटो पार्किंग, सडक़ किनारे रोड, तालाबों का विकास और नर्मदा के किनारे स्नानघाट।
- मुंगावली- सडक़ें सुधरेंगी, नाले पर शुद्धीकरण प्लांट, रामलीला मंच का सौंदर्यीकरण, यात्रियों के लिए पेयजल-एटीएम युक्त शेड, रेलवे स्टेशन के पास बायो टायलेट, भुजरिया ताबाल का सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण, हाट बाजार का निर्माण, सिद्धेश्वर पार्क का विकास, जाली तालाब के पास विसर्जन कुंड और व्यावसायिक परिसर सहित नए बस स्टैंड का निर्माण होगा।
- सिंगरौली- बैढऩ में ट्रांसपोर्ट नगर, सीसी रोड निर्माण, आक्टागोनल पोल स्ट्रीट लाइट, 12 पार्कों का विकास, दो तालाबों का विकास, बस स्टेंड का सौंदर्यीकरण।
- चित्रकूट- मंदाकिनी उदगम स्थल व सती अनुसुइया आश्रम का विकास, स्फटिक शिला घाट का सौंदर्यीकरण, गुप्त गोदावरी स्थल पर शेड, सडक़ किनारे यात्री विश्राम शेड, बाया टायलेट, पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण, बस स्टैंड का जीर्णोद्धार, स्काईवाक, किचन शेड और पूजन सामग्री के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा।
- गंजबासौदा- त्योंदा रोड का चौड़ीकरण एवं निर्माण, हाकर्स जोन और पार्किंग का निर्माण।
- सीधी- सडक़ों, पार्किंग स्थल, शेड, बायाटायलेट, सोलर ट्रेफिक सिग्नल, लिंक रोड और गोपालदास डैम का विकास।
- ओरछा- रामराजा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का विकास और सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। डीपीआर तैयार की जा रही है।
- दतिया- फुटपाथ का निर्माण, पेवर ब्लाक लगाना, स्ट्रीट एलइडी, सीसी रोड और चौराहे का सौंदर्यीकरण।
- चंदिया- सडक़ों और तालाबों का विकास, बस स्टेंड चौराहा, रामजानकी मंदिर, शिव मंदिर और नए बस स्टेंड का विकास।
- रतलाम- सडक़ों का विकास और चौराहों पर स्मार्ट स्क्रीन।
- पन्ना- सडक़ों, तालाबों का विकास, हाईमास्क लाइट लगाना, पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों का संरक्षण।
- शिवपुरी- शिवपुरी शहर को स्मार्ट बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।