मध्य प्रदेश मनोरंजन

रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग मेला देखने पहुंचे

More than one lakh people came to see the fair on Sunday
More than one lakh people came to see the fair on Sunday

More than one lakh people came to see the fair on Sunday

सूफी नाइट में प्लेबैक सिंगर सवाई भट्ट ने मचाया धमाल
More than one lakh people came to see the fair on Sunday: भोपाल. राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को सूफी नाइट में सवाई भटट ने जमकर धमाल मचाया। इंडियन आइडल सीजन-12 फेम प्लेबैक सिंगर सवाई भट्ट ने सूफी के साथ बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भट्ट ने केसरिया बालम, छाप तिलक, दमा डैम मस्त कलंदर, खाइये पैन बनारस वाल सहित एक से बढकऱ एक गानों की प्रस्तुति दी। बता दें कि सवाई भट्ट हिमेश रेमशिया के साथ प्रस्तुति दे चुके हैं। कार्यक्रम की सुरुआत सवाई भट्ट के साथ मेला समिट ने दीप प्रज्वलित कर की।

More than one lakh people came to see the fair on Sunday

More than one lakh people came to see the fair on Sunday

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला देखने आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक मंच पर लगातार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में भारी भीड़ पहुंच रही है। रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। मेले में ऐसी भी? रही की पाव रखने तक की जगह नही रही। मेले में सबसे ज्यादा युवाओं की टोली देखी जा रही है। मंच का संचालन महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर द्वारा किया जा रहा है।

More than one lakh people came to see the fair on Sunday

More than one lakh people came to see the fair on Sunday

मेले में उमड़ रही भारी भीड़
राजधानी के बीचो-बीच चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग मेला देखने पहुंचे। यहां परिवार के साथ रंग-बिरंगे झूलों का लुत्फ उठाया। मेले में जमीन के भीतर करीब 180 फीट लंबे अंडर वाटर टनल और फिश एक्वेरियम में 300 से ज्यादा विभिन्न प्रकार की मछलियां हैं। यहां विभिन्न प्रकार की मछलियां देखकर बच्चे और बड़े रोमांचित हो उठे।

टनल में ये मछलियां देखने को मिल रही हैं
अंडर वाटर टनल और एक्वेरियम में एलिवेटर गार (मगरमच्छ की तरह दिखने वाली मछली), कलर टे्रटा, व्हाइट टाइगर शार्क, फिराना (यह मछली अमेजन नदी में पाई जाती है), एंजिल फिश, इलेक्ट्रिक ईल फिश (सांप जैसी दिखने वाली मछली), टाइगर ऑस्कर, रेड पैरेट फिश (यह 6 तरह की है), लापन टे्रड, ओरंदा गोल्डन फिश, टेली स्कोप गोल्ड, चाइनीज कोई फिश, अरवाना (यह घर में वास्तु के लिए रखी जाती है), फ्लावर ऑन फिश (यह गुडलक के लिए रखते हैं), जैड गोरामी, कैट फिश जैसी छोटी-बड़ी मछलियां हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment