नगर निगम के वार्ड 54 साकेत नगर में स्व. बाबूलाल गौर की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण
MLA Krishna Gaur inaugurated Babulal Gaur Park built at a cost of Rs 25 lakh: भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की जयंती पर शुक्रवार को वार्ड 54 साकेत नगर में बाबूलाल गौर उद्यान और प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने माल्यार्पण कर प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पार्क में पौधरोपण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुझे हमेशा बाबूजी का भरपूर आर्शीवाद मिला। किसी भी चुनौती और संकट के समय उनका आर्शीवाद ही मेेरे काम आया। वे हमेशा कहते थे कि परेशानी या चुनौती के समय धैर्य से काम लेना चाहिए।
विधायक कृष्णा गौर ने कहा जब मेरा सबकुछ छिन गया उस समय बाबूजी ने कहा कृष्णा आज से हमारी बहू नहीं, बेटा है। गौर ने कहा बाबूजी गोविंदपुरा के लिए वटवृक्ष साबित हुए और यहां चंहुमुखी विकास कराया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि राजधानी का वीआईपी रोड का निर्माण, बड़े तालाब में राजाभोज की प्रतिमा लगवाने, वोट क्लब पर स्टीम इंजन स्थापित करवाने का श्रेय बाबूजी को जाता है।
भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलवाने का सपना भी उन्होंने ही देखा था और इसके लिए पहल की थी, जिसे आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरा कर रहे हैं। गौर ने कहा कि बाबूजी अपने विचारों और आदर्शों के कारण हम सबके बीच हैं, लेकिन पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने उनकी प्रतिमा लगवाकर हम सबके बीच एक बार फिर शशरीर स्थापित कर दिया है।
बता दें कि साकेत नगर स्थिति प्रगति पार्क (बाबूलाल गौर पार्क) का लगभग 25 लाख रुपए की लागत से वार्ड ५४ के पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने सौंदर्यीकरण करवाने के साथ ही यहां प्रतिमा लगवाई है। गौर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने गोविंदपुरा ही नहीं, बल्कि भोपाल और पूरे प्रदेश में विकास के ऐसे कार्य किए, जिससे आज भी उन्हें विकास पुरुष के नाम से पहचाना जाता है। शुक्ला ने बताया कि आज गौर की जयंती के मौके पर साकेत नगर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। वे 90 के दशक में ही बुलडोजर मंत्री के नाम से प्रसिद्ध हुए।
कार्यक्रम में जिला मंत्री भीकम सिंह, पूर्व मंडी अध्यक्ष भागीरथ पाटीदार, करनैल सिंह, अमर सिंह राठौर, नारायण परमार, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र परिहार, पार्षद शीला पाटीदार, प्रताप पारे, सुरेन्द्र बाडीका, बी शक्ति राव, अर्चना परमार, शिरोमणि शर्मा, शीला रामबाबू पाटीदार, सोमदत्त द्विवेदी, बारेलाल अहिरवार, गणेशराम नागर, पीएन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।