छत्तीसगढ़

MLA को बर्थडे गिफ्ट में समर्थकों ने दी 500 किताबें, 10 हजार कॉपियां, संशय- इसका करें क्या?

भिलाई
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई नगर निगम के मेयर और भिलाई नगर से विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra Yadav) के लिए उनके जन्मदिन पर मिले उपहार उनके लिए संशय का कारण बन गया है. मेयर व एमएएलए देवेन्द्र को उनके समर्थकों ने जन्मदिन पर बुधवार को 500 से अधिक किताबें, 10 हजार से अधिक कॉपियां और पौधे उपहार के रूप में दिए. हालांकि ये उपहार उनकी अपील पर ही उनके समर्थकों ने दिए, लेकिन अब संशय ये है कि इतनी बड़ी संख्या में मिलीं किताब और कॉपियों का उपयोग क्या करें. हालांकि इसको लेकर अलग अलग योजनाएं बनाई जा रही हैं.

कांग्रेस (Congress) की टिकट पर एमएलए बने देवेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि उनके जन्मदिन पर समर्थक यदि उन्हें कोई उपहार देना चाहते हैं तो पुरानी किताबें या पौधा दें. इसका उपयोग आगे क्या करना है, इसे बाद में तय किया जाएगा. नेताजी के समर्थकों को ये बात भा गई और जन्मदिन पर एक ऑटो भरकर कॉपी और किताबें लेकर पहुंच गए.

विधायक के समर्थकों में शामिल आदित्य सिंह व शरद मिश्रा ने बताया कि उनकी अपील के बाद पुरानी किताबें व कॉपियां जुटानी शुरू की गई. इसके लिए अलग अलग लोगों से संपर्क कर उनके लिए अनउपयोगी हो चुकी किताब और कॉपियों को इकट्ठा किया गया. इसमें स्कूल से कॉलेज के अलग अलग कक्षाओं की 500 से अधिक किताबें, 10 हजार से अधिक कॉपियां, 2 हजार से अ​धिक पेन व पेंसिल व 1 हजार से अधिक पौधे उपहार में दिए गए हैं.

तय कर रहे क्या करेंगेविधायक देवेन्द्र यादव ने न्यूज 18 से बताया कि समर्थकों से ढेर सारी किताब व कॉपियां मिली हैं. तय किया जा रहा है कि इसका क्या क्या उपयोग करें. योजना है कि इसे जरूरतमंद बच्चों को स्कूल व कॉलेजों में बांटा जाए. बची किताबों को नगर निगम के लाइब्रेरी में रखा जाए. समर्थकों से चर्चा कर इसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment