मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल महोत्सव मेले में देवा हो देवा की प्रस्तुति से मिश्मी ने बांधा समा

Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair
Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair

Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair

भोजपाल महोत्सव मेले में बॉलीवुड नाइट का आयोजन, उमड़ रही भारी भीड़

Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair: भोपाल. सारेगामापा और इंडियन प्रो म्यूजिक लीग फेम बॉलीवुड सिंगर Mishmi मिश्मी बोस ने रविवार को भेल दशहरा मैदान पर चल रहे Bhojpal Festival Fair भोजपाल महोत्सव में अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी। Bhojpal Festival Fair कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर ब्रह्मास्त्र फिल्म के देवा हो देवा गाने से की। इसके बाद सलोना सा साजन, बीते न बिताए रतिया, आपकी नजरों ने समझा, जैसे गानों की प्रस्तुतियों से पर पूरा Bhojpal Festival Fair मेला परिसर तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान Mishmi मिश्मी ने डांसिंग नंबर, बॉलीवुड के साथ ही सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।

कोलकाता की रहने वाली Mishmi मिश्मी द वॉइस ऑफ रियलटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग फेम रह चुकी हैं। कार्यक्रम में मेला समिमि के संयोजक विकास वीरानी, अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर, वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान, शैलेंद्र सिंह जाट, सुनील शाह, दीपक वैरागी, विनय सिंह, चंदन वर्मा, आफताब सिद्दकी, वाहिद खान, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव के साथ ही मेला समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair

मेला समिति बॉलीवुड के साथ प्रदेश के कलाकारों को दे रही मंच
Bhojpal Festival Fair भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला समिति द्वारा बॉलीवुड के साथ ही प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। Bhojpal Festival Fair मेला मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा अपने प्रदेश और संस्कृति की प्रस्तुति दी जा रही है।

Mishmi tied the knot with her performance of Deva Ho Deva at the Bhojpal Festival Fair

व्यापारिक केंद्र
12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। Bhojpal Festival Fair प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक बने हुए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment