Mi 10 और Mi 10 Pro जल्द किए जाएंगे लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से दो पावरफुल स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro जल्द लॉन्च किए जाएंगे और इनसे जुड़े लीक्स सामने आए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस के प्रो वेरियंट में कंपनी 16 जीबी तक रैम देने वाली है। Xiaomi Mi 10 Pro का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें डिवाइस से जुड़े कुछ डीटेल्स दिख रहे हैं। इस फोटो में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिखाया गया है। 16 जीबी रैम के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है। सामने आई इमेज में कुछ ऐसे डीटेल्स भी दिखे हैं, जिन्हें कंपनी की ओर से पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है। क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 इसमें मिलेगा, जिसका अनाउंसमेंट कंपनी ने प्रोसेसर के अनाउंसमेंट के साथ ही कर दिया था। फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच (2080×1080) का होगा और इसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन यूजर्स को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।

108MP क्वॉड कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का हो सकता है। इससे पहले यही सेंसर Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro में भी देखने को मिल चुका है लेकिन नए डिवाइस में बेहतर नाइट इमेजेस के लिए एक एक्सट्रा लेयर यूजर्स को मिलेगी। लीक्स की मानें तो क्वॉड कैमरा सेटअप वाले इस फोन में बाकी सेंसर 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। साथ ही इस दमदार फोन को लंबा बैकअप देने के लिए 5,250mAh की बैटरी मिल सकती है और इस फोन को 65W फास्ट चार्जर के साथ सर्टिफिकेशन मिला है।

मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट
बड़ी बैटरी के बावजूद नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से इसे बहुत कम वक्त में चार्ज किया जा सकेगा। लीक्स और अफवाहों की मानें तो फोन की बैटरी केवल 35 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। बात करें, Mi 10 की तो लीक्स में सामने आया है कि Mi 10 में 4,500 mAh की बैटरी होगी। साथ ही शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन 40w वायर्ड फास्ट चार्जिंग (30w वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10w रिवर्स वायरलेस चार्जिंग) को सपॉर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Mi10 और Mi10 Pro दोनों ही स्मार्टफोन तीन वेरियंट में लॉन्च हो सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment