मध्य प्रदेश

पानी बचाने, शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ रखने, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Message given to save water and protect environment
Message given to save water and protect environment

Message given to save water and protect environment

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन
भूमिहार ब्राह्मण समुदाय देश की प्रगति में सदैव सक्रिय सहयोग करता रहा और करता रहेगा
समाज के छात्र- छात्राओं के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
Gave message of saving water, keeping the city plastic free and clean, environmental protection: भोपाल. पानी बचाने, शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ रखने, पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ रत्नागिरी स्थित पुरुषोत्तम गौर तरुण पुष्कर में प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत की गई। भगवान परशुराम और दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की पूजा-अर्चना और माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि शशिरंजन प्रसाद पूर्व ईडी भेल सपत्नीक रहे।

आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
विशिष्ठ अतिथि प्रभात कुमार सिन्हा पूर्व जीएम भेल, कैप्टन व्ही पी सिंह, संजय कुमार, अभय शर्मा, सीमा शर्मा, डॉ. अतुल सिंह, नीरज ठाकुर एएसपी भोपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रहे। समिति अध्यक्ष ने अब तक किए गए सेवा और सामजिक कार्यांे के साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी और आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला
संस्थापक रामायण सिंह ने समिति के वर्तमान उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मंडीदीप संभाग की नई प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों का मंच पर फूल माला से सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने अपने आशीर्वचन दिए।

देश समाज की प्रगति में सदैव सहयोग करता रहेगा
समिति के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि भगवान परशुराम के अंश अवतार, देश-विदेश में निवासरत, बौद्धिक और आर्थिक रूप से संपन्न, भूमिहार ब्राह्मण समुदाय देश की प्रगति में सदैव सक्रिय सहयोग करता रहा है और करता रहेगा।

आयोजन में इंदौर, देवास मंडीदीप से शामिल हुए लोग
आयोजन में भोपाल, मंडीदीप से 500 से ज्यादा लोगों के साथ देवास और इंदौर से समाज के लोग शामिल हुए। आयोजन में मेधावी छात्र- छात्राओं के साथ आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर गायक राकेश पाठक की टीम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन शहीद जवानों और समाज के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment