Maruti Suzuki S-Presso को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के पहले महीने ही इस छोटी एसयूवी ने टॉप 10 सेलिंग कार में एंट्री कर ली है। Maruti S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च किया गया था और सिर्फ अक्टूबर में इसकी बिक्री 10,634 यूनिट रही। मारुति अपनी इस छोटी एसयूवी को अरीना डीलरशिप से बेचती है। लॉन्चिंग के शुरुआती 11 दिनों में ही कंपनी को इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।
मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'आज के भारतीय खरीदारों का झुकाव फीचर-लोडेड, सेफ, कम्फर्टेबल और किफायती एंट्री-लेवल कारों की ओर है। एस-प्रेसो एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। एस-प्रेसो अपने ग्राहकों को यूनीक एक्सपीरियंस देने के लिए सेगमेंट में अलग खड़ी है। हम इस प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं और एस-प्रेसो में विश्वास दिखाने के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं।'
मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये के बीच है। यह छोटी कार चार वेरियंट लेवल- Standard, LXI, VXI, और VXI+ में उपलब्ध है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर्स में आती है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है।
सेफ्टी
एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स हैं। वहीं, अन्य वेरियंट्स में दूसरा एयरबैग ऑप्शनल दिया गया है।
इंजन
मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। VXI, और VXI+ में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।