अध्यात्म मध्य प्रदेश मनोरंजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल को भोजपाल बनवा दो आपकी यही गुरु दक्षिणा

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina
Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीराम कथा सुनने पहुंची साधना सिंह से रामभद्राचार्य महाराज ने कहा
भोपाल को भोजपाल बनाने साधना ङ्क्षसह कह देंगी तो शिवराज सिंह कभी मना नहीं करेंगे

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल को भोजपाल बनवा दो आपकी यही गुरु दक्षिणा है। यह बात राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीराम कथा सुनने रविवार को पहुंची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्म पत्नी साधना सिंह से जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि साधना सिंह कह देंगी तो ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल को भोजपाल बनाने से मना कर दें। मैं मध्य प्रदेश सरकार से कह रहा हूं, केंद्र सरकार से भी कहूंगा कि भोपाल को भोजपाल बनाने में कोई परेशानी नहीं है। मैं आठ दिनों से अपनी कथा की प्रदेश सरकार से यही दक्षिणा मांग रहा हूं।

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

भोज राजा जैसा कोई राजा नहीं हुआ
महाराज ने बताया कि भोज राजा जैसा कोई राजा नहीं हुआ। राजा विक्रमादित्या और भोज राजा की तुलना करते हुए महाराज ने कहा कि विक्रमादित्य जैसा किसी का शासन नहीं था और भोज राजा जैसा कोई वैदिक संरक्षक नहीं था। रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि भोज राजा एक श्लोक बनाने पर कवियों को एक लाख असरफियां दिया करते थे। मैं मध्य प्रदेश सरकार से असरफियां नहीं, भोपाल को भोजपाल बनाना चाहता हूं। यही मेरी असरफियां और गुरु दक्षिणा है। इससे हमारी गरिमा ही बढ़ेगी। महाराज ने कहा कि भोज राजा आज भले ही नहीं हैं, पर भारत के कवि आज भी हैं। इस मौके पर महाराज ने कई स्वरचित श्लोक बनाकर लोगोंं को सुनाया।

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

संसार में जितने भी संबंध बनाओ वे कष्ट ही देते हैं
संसार में जितने भी संबंध बनाओ वे कष्ट ही देते हैं, लेकिन जब आप भगवान से संबंध बनाते हो तो वे आपको भवसागर से पर कर देते हैं। महाराज ने कहा कि अवध और मिथिला का हजारों करोड़ वर्ष से संबंध है। भोपाल के लोग मुझे बहुत प्रेम करते हैं। आगे की कथा सुनाते हुए रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि चंद्रमा की नौंवी कला चंद्रिका थी, जिसका रामचंद्र ने वन लीला में उपयोग किया। चंद्रिका का स्वभाव है कि वह चंद्रमा को छोडकऱ नहीं जाती। इसी तरह रामजी के बार-बार कहने के बाद भी सीता जी रामजी को छोडकऱ नहीं जाती हैं।

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

बेटियों को संदेश खुद का व्यक्तित्व बनाएं
राम वनगमन की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा दशरथ सुमंत जी को कहते हैं कि रथ पर ले जाकर दो चार दिन घुमाफिराकर वापस ले आना। यदि वे नहीं आते हैं तो किशोरी को वापस ले आना। यहां पहली बार दशरथ ने सीता जी को किशोरी कहा। वन गमन के दौरान राम ने सीता जी को अयोध्या जाने को कहा, तो इस पर सीता जी ने कहा कि मैं आग में चली जाऊंगी पर आपके बिना अयोध्या नहीं जाऊंगी। आगे की कथा में महाराज ने भगवान राम के चित्रकूट पहुंचने का वर्णन किया। इस मौके पर बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि किशोरियां लव जेहाद के चक्कर में न फंसे, बल्कि रानी लक्ष्मी बाई और रानी कमलापति जैसा अपना व्यक्तित्व बनाएं।

Make Bhopal Bhojpal with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, this is your Guru Dakshina

कथा में मुख्य यजमान शुभावती-हीरा प्रसाद यादव हैं। रविवार को कथा सुनने साधना-शिवारज सिंह चौहान, भाजपा नेता प्रभात झा, महापौर मालती राय, डोली-आलोक शर्मा, संगीता-रामेश्वर शर्मा, कल्पना दुबे, श्रीकृष्ण मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, मेला समिति अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, के साथ ही मेला मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment