देश मध्य प्रदेश विदेश

मध्य प्रदेश का महुआ जाएगा लंदन

Madhya Pradesh's Mahua will go to London

प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रुपए प्रति किलो की दर से होगा निर्यात
Madhya Pradesh’s Mahua will go to London : भोपाल. मध्य प्रदेश से 200 टन Mahua महुआ 110 रुपए प्रति किलो के भाव से London लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है। यह अनुबंध पिछले साल के अंत में 9वें अंतरराष्ट्रीय वन मेला में London लंदन की एम/एस-ओ फॉरेस्ट की भारतीय इकाई मधुवन्या के साथ हुआ। यह सब वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों से संभव हो सका है।

राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि Mahua महुआ से पृथक से तीन गुना मुनाफा प्राप्त होगा। अनुबंधित महुआ की आपूर्ति वर्ष 2023 में की जाएगी। इसके लिए उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खण्डवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन किए जा रहे हैं। नर्मदापुरम के सहेली वन धन विकास केन्द्र द्वारा पिछले वर्ष 18 क्विंटल खाद्य ग्रेड Mahua महुआ London लंदन निर्यात किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि वनमंडल में Mahua महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रुपए प्रति किलो है। लघु वनोपज की इस अद्भुत पहल से 35 रुपए प्रति किलो का Mahua महुआ 110 रुपए प्रति किलो की दर से निर्यात किया जाएगा।

खाद्य ग्रेड महुआ नेट के माध्यम से संग्रहीत
लघु वनोपज संघ द्वारा खाद्य ग्रेड महुआ को नेट के माध्यम से संग्रहीत कराया जाएगा। इसके लिए संग्राहकों को प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया है। संग्राहकों को नेट वितरण जिला यूनियन से होगा। इस विधि से संग्रहीत महुआ का फूल मिट्टी और खरवतवार रहित होते हैं। इससे गुणवत्ता पूर्ण महुआ संग्रहण करने से बाजार में उनकी खासी कीमत प्राप्त होती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment