भोपाल के बरखेड़ा विजय मार्केट में कोलकाता के कलाकार 65000 वर्गफीट में 25 लाख रुपए की लागत से बना रहे हैं काशी विश्वनाथ मंदिर
Maa Durga will be seen with Baba Vishwanath: भोपाल. विजय मार्केट बरखेड़ा में नवरात्रि में लगने वाली राजधानी की सबसे बड़ी झांकी में श्रद्धालुओं को इस बार काशी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे। विजय मार्केट बरखेड़ा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा झांकी स्थापना का यह 34वां वर्ष है। अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील गंगवानी, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सचिव मनोहर गेहनानी, सहसविच मनोज गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिवर्ष झांकी की स्थापना की जाती है।
अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि इस बार करीब 25 लाख रुपए की लागत से 65000 वर्गफीट में काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। कार्तिक दादा के नेतृत्व में कोलकाता के 24 कलाकारों द्वारा विगत 28 दिनों से झांकी का निर्माण किया जा रहा है और आगामी 15-17 दिनों में झांकी बनकर तैयार होगी। प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोग झांकी देखने और माता रानी की आराधना करने पहुंचते हैं।
मां वैष्णो देवी की बनाई थी पहली झांकी
मनीष गोयल ने बताया कि यहां पहले वर्ष मां वैष्णो देवी की झांकी बनाई गई थी। इसके बाद पशुपति नाथ नेपाल, उत्तराखंड के चारो धाम की यात्रा, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, गुजरात अक्षरधाम मंदिर, तिरुपति बाला जी मंदिर के साथ ही देश के प्रसिद्ध मंदिरों के स्वरूप में झांकी का निर्माण किया जा चुका है। इस बार बाबा विश्वनाथ मंदिर बन रहा है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जाएगा पूर ख्याल
पंडित प्रदीप मिश्रा ने भोलेनाथ से जिस तरह युवा पीढ़ी को जोड़ा है, उसी भावना को ध्यान में रखते हुए समिति ने भी इस बार झांकी में काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर बनाने का निणर्य लिया है। झांकी करीब 25 लाख से 65000 वर्गफीट में बनाई जा रही है। रामबाबू शर्मा, अध्यक्ष, विजय मार्केट बरखेड़ा दुर्गा उत्सव समिति
श्रद्धालुओं के लिए पांडाल में पानी की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य के लिए डॉ. महेश गुप्ता द्वारा नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था होगी। बरखेड़ा समिति के बड़ी संख्या में वलेंटियर नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष, विजय मार्केट बरखेड़ा दुर्गा उत्सव समिति
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार झांकी पांडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा कर्मियों और समिति पदाधिकारियों के लिए वाकी-टाकी उपलब्ध कराई जाएगी। निजी सुरक्षा गार्ड के साथ ही समिति के वालेंटियर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे। मनोज गुप्ता (लाला भाई) सहसचिव, विजय मार्केट बरखेड़ा दुर्गा उत्सव समिति