देश

LoC पर सेना ने पाक पोस्‍ट को किया तबाह

जम्मू
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन करने के बाद भारतीय जवानों ने एक बार फिर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की एक पोस्ट को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना ने एलओसी के पास स्थित लीपा वैली के इलाके में स्थित पाकिस्तानी सेना की एक पोस्ट को तबाह कर दिया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, लीपा वैली के पास स्थित पांडु इलाके में बनी इस पोस्ट से ना सिर्फ सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, बल्कि इसका इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए लॉन्चपैड के रूप में भी होता था।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से इन पोस्टों की मदद से लीपा वैली से सटे भारतीय इलाकों में भारी गोलाबारी की जा रही थी। पाकिस्तान की ओर से लीपा वैली के रिहाइशी इलाकों और सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर गोलाबारी की जा रही थी। सैन्य सूत्रों के अनुसार, गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान ने इन इलाकों से आतंकी घुसपैठ की साजिश भी रची थी। इसी बीच भारतीय जवानों ने नियंत्रण रेखा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांडु इलाके में बनी पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह कर दिया।

एजेंसियों को मिले थे आतंकी घुसपैठ होने के इनपुट
बता दें कि कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की सेना एलओसी पर गोलाबारी की आड़ में अपने आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहती है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को नियंत्रण रेखा से सटे कई इलाकों में पाकिस्तानी आतंकियों के मौजूद होने के भी इनपुट्स मिले थे। वहीं लीपा वैली में मौजूद पाकिस्तान की पोस्टों से लगातार भारत के रिहाइशी इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की जी रही थी। इसके बाद बाद भारतीय सेना ने एक सधी कार्रवाई करते हुए पांडु इलाके में स्थित पाकिस्तान की पोस्ट को अपने जवाबी ऐक्शन में तबाह कर दिया।

एलओसी पर हाई अलर्ट
पाकिस्तान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद एलओसी से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा फॉरवर्ड इलाकों में तैनात जवानों को पूरी सतर्कता बरतने और किसी अप्रिय स्थिति में सख्त ऐक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। सेना और बीएसएफ की ओर से एलओसी एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों को पाकिस्तानी इलाके में हो रही गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए भी कहा गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment