अध्यात्म मध्य प्रदेश

विश्व स्वामी सत्यानंद सरस्वती के सिखाए योग से स्वस्थ और सुखद जीवन जी रहा है

Living a healthy and happy life with the yoga taught by Vishwa Swami Satyanand Saraswati

विश्व योग दिवस पर भेल टाउनशिप में जगह-जगह हुए आयोजन
Living a healthy and happy life with the yoga taught by Vishwa Swami Satyanand Saraswati: भोपाल. कस्तूरबा चिकित्सालय हबीबगंज स्थित योग रिसर्च सेंटर में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अल्पना तिवारी, चीफ मेडिकल सर्विसेज कस्तूरबा चिकित्सालय भेल और विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि परमहंस रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत शांति पाठ से की गई। इसके बाद पवन मुक्तासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायम, नाड़ी शोधन प्राणायाम योग निद्रा आदि योग और आसन करवाए गए।

डॉ. तिवारी ने कहा इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम सरकार द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर रखी गई। उन्होंने कहा कि भेल भोपाल मिनी भारत के रूप में विख्यात है। कारखाने की खासियत है कि यहां हर मजहब के लोग मिल जुलकर रहते हैं। हम हमारे कर्मचारियों का उपचार दवाईयों के साथ योग से भी करते हैं। स्वामी अमृत बिंदु ने बताया कि योग दिवस के मौके पर परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती का बहुत बड़ा योगदान है।

इन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के 77 से अधिक देशों में अपने योग केन्द्र खोले और योग को भव्यता दी। भेल कारखाने में एचई योग मित्र मण्डल की स्थापना करवाने वाले परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती ही थे। आज पूरा विश्व सत्यानंद सरस्वती के सिखाए योग से स्वस्थ जीवन जी रहा है। आयोजन में योग साधक अधिवक्ता एम रवि, सत्य प्रकाश वर्मा, बीएल श्रीवास्तव, आनंदीलाल सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने योग किया।
शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरी में प्राचार्या रत्ना वाधवानी के निर्देशन में आचार्य सन्दीप रैकवार ने बच्चों को योग-व्यायाम-प्राणायाम कराते हुए अष्टांग योग के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर स्वयं, परिवार और राष्ट्र को सुदृढ़ किया जा सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment