LIC ने असिस्टेंट पदों पर निकाली बंपर भर्ती, देशभर में कर सकेंगे आवेदन

 
नई दिल्ली 

LIC Assistant Notification 2019:  जीवन बीमा निगम (LIC) ने देश भर में असिस्टेंट पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से शुरू है. आप इस तरह डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं आवेदन.

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने देश भर में एलआईसी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें देश भर में एलआईसी असिस्टेंट के आठ हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी.  इन पदों पर 17 सितंबर से ही ऑनलाइन आवेदन जारी है. इसमें  आवेदन की अंतिम तिथि एक अक्टूबर 2019 रखी गई है. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अगले महीने 21 और 22 अक्टूबर को किया जाएगा. बता दें कि प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर ही LIC assistant के पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए कई संस्थानों से तैयारी कराई जाती है. इसमें सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों के सवाल पूछे जाते हैं. इन पदों पर आवेदन की योग्यता स्नातक रखी गई है.

ऐसे होगा सेलेक्शन

एलआईसी असिस्टेंट पदों पर प्री और मेन्स परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को चुना जाएगा. ये दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इसमें मेन्स परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उनकी नियुक्ति होगी.

ये है पूरी जानकारी

पद: LIC Assistant

पदों की संख्या- 8000

इन राज्यों में निकली भर्तियां

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, चंडीगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मणि‍पुर, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक

आवेदन शुल्क

जनरल व अन्य के लिए शुल्क होगा 600 रुपये

SC/ST के लिए इसका शुल्क होगा 50 रुपये

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment