मध्य प्रदेश राजनीति

वरिष्ठों को कुनबी रत्न, महिलाओं को कुनबी शक्ति अलंकरण सम्मान से किया विभूषित

Seniors were honored with Kunbi Ratna, women were honored with Kunbi Shakti Alankaran.
MLA Krishna Gaur

MLA Krishna Gaur

अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
Seniors were honored with Kunbi Ratna, women were honored with Kunbi Shakti Alankaran: भोपाल. अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में लोणारी कुनबी समाज का प्रतिभा और कुनबी रत्न सम्मान का आयोजन किया गया। समाज के वरिष्ठजनों को कुनबी रत्न व विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को कुनबी शक्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया। समाज का परचम लहराने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा गौर और विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय पार्षद नीरज सिंह रहे। मुख्य अतिथि गौर ने कहा, यह समाज धर्म परायण, समाज परायण और राष्ट्र परायण समाज है। लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने पिछले 22 वर्षों से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं। समाज के वरिष्ठों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आने वाले बच्चों, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज के पुरुष-महिलाओं प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित कर रहे हैं। इससे उनमें आगे बढऩे की ललक पैदा होती है, समाज का मान-सम्मान और गौरव बढ़ता है। गौर ने कहा, विष्णु राने जैसा समाज का नेतृत्वकर्ता हो तो समाज को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि रोल मॉडल मानना है तो भगवान राम, श्रीकृष्ण और शिवाजी को मानिए।

पार्षद नीरज सिंह ने कहा विष्णु राने की टीम, समाज और संगठन राजधानी भोपाल के साथ प्रदेश और देश में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम ई सेक्टर बरखेड़ा चपाती केंद्र मैदान में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनिल ठाकेर, केशोराव साद, इजीं. शैलेंद्र वागदे, इंजी. साहेब राव माकोड़े, यशवंत राव माथनकर, लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता भुजाड़े, उपाध्यक्ष वीणा मगरदे, सारिका राने सहित हजारों की संख्या में लोणारी कुनबी समाज के महिला-पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

इनका सम्मान किया
450 केजी 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का सम्मान
180 स्नातक-स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों का सम्मान
150 पीएचडी धारक समाज के महिला-पुरुष
250 वरिष्ठजनों का सम्मान
200 महिलाओं का सम्मान

ये प्रतियोगिताएं हुईं
रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, कविता और पेन पेपर गेम्स का आयोजन किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment