
Keshariya Tera Ishq Hai Piya spread the magic of her voice
भोजपाल महोत्सव मेला में दीक्षा टूर ने बॉलीवुड नाइट में दी प्रस्तुति
Keshariya Tera Ishq Hai Piya spread the magic of her voice: भोपाल. राजा भोज की नगरी भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को बॉलीवुड नाइट में प्लेबैक सिंगर दीक्षा टूर ने अपनी प्रस्तुति दी। दीक्षा ने केशरिया रंग है इश्क तेरा से गानों की शुरुआत की। इसके बाद देवा रे देवा सहित अन्य गानों की प्रस्तुति दी। बता दें कि दीक्षा देश के साथ ही विदेशों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं।
इन्होंने बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण के साथ “मांगता है क्या” मूवी “सनक” में “ओ यारा दिल ना लगाना” जैसे गाने में संगत कर चुकी हैं। दीक्षा टी-सीरीज के लिए भी गा चुकी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के साथ भोजपाल महोत्सव मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर सहित मेला टीम ने दीप प्रज्जवलित कर की।

Keshariya Tera Ishq Hai Piya spread the magic of her voice
सात दिन और बढ़ा मेला अब 14 जनवरी को समापन होगा
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोपाल शहरवासियों और व्यापारी बंधुओं की मांग पर मेल समिति ने 7 दिन और मेला बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब मेले का समापन 14 जनवरी को भव्य आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि शहरवासियों और व्यापारियों का लगातार सुझाव आ रहा था कि मेले को एक सप्ताह और बढ़ाकर 14 जनवरी मकर संक्रांति तक किया जाए।
ऐसे में शहरवासियों को दुकानदारों के सुझाव का स्वागत करते हुए मेले को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। इससे शहरवासियों को एक सप्ताह और घूमने फिरने, खरीदारी व मनोरंजन करने का मौका मिलेगा। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में छोटे-बड़े करीब 500 विभिन्न सामग्री के स्टाल लगाए गए हैं। 49 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना 25 से 30 हजार लोग पहुंचते हैं।
इस मौके पर मेला समिति सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, मो. रेहान, मंत्री चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सहमंत्री सुनील वैष्णव, वाहिद खान, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।