कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ
Keeping oneself safe while working in the industry is a big challenge: Dr. Alpana : भोपाल. व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र और कस्तूरबा अस्पताल के सौजन्य से मानव संसाधन विकास केन्द्र में सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (मा.सं. एवं एलजीएक्स) अविनाश चन्द्रा ने किया। इस मौके पर चिकित्सा सेवा प्रमुख और महाप्रबंधक डॉ. अल्पना तिवारी, स्वागता सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. वी.के. ओंकार, सेवानिवृत्त चिकित्सक और ओएचएस के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए चन्द्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सभी को अधिक से अधिक लाभ अर्जित करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. अल्पना तिवारी ने सभी कर्मचारियों से स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता के लिए स्वस्थ जीवन शैली और स्वयं के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि उद्योग में कार्य करते हुए खुद को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती होती है। जागरुकता और सतर्कता ही हमें संभावित क्षति से बचा सकती है।
कार्यक्रम मेंं प्रमुख वक्ता एवं संकाय सदस्य के रूप में डॉ. गिरीश प्रताप विशेषज्ञ सर्जरी, कस्तूरबा अस्पताल ने प्रतिभागियों को व्यावसायिक इंजूरिएस के नियंत्रण पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आरडी भारद्वाज, उप प्रबंधक ( इण्डस्ट्रियल हाइजीन और प्रशिक्षण समन्वयक) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।