KBC के जरिए देश-दुनिया में गूंजा मुजफ्फरपुर की शाही लीची का नाम

 मुजफ्फरपुर 
एक बार फिर देश-दुनिया में मुजफ्फरपुर का नाम चर्चे में है। इस बार चर्चा मुजफ्फरपुर की पहचान कही जाने वाली शाही लीची को लेकर हो रही है। चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में मुजफ्फरपुर में पाये जाने वाली शाही लीची से जुड़े सवाल को शामिल किया गया। मंगलवार की रात हॉट सीट से अमिताभ बच्चन ने झारखंड के डाल्टनगंज की रहने वाली प्रतिभागी दीप ज्योति से दूसरे राउंड में शाही लीची से जुड़ा हुआ सवाल पूछा। 

3.20 लाख रुपये के सवाल में दीप ज्योति से पूछा गया कि 'अक्टूबर 2018 में किस राज्य की शाही लीची को भौगोलिक संकेत मिला है'। इसका जवाब देने के लिए चार ऑप्शन दिये गए- बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा था। दीप ज्योति ने सूझबूझ दिखाते हुए सही जवाब बिहार दिया था। बेहद गरीब परिवार से आने वाली दीप ज्योति ने 3.20 लाख रुपये जीत लिए थे। इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने शाही लीची की विशेषता बताई। उन्होंने दर्शकों को बताया कि शाही लीची उत्तर बिहार में पाई जाती है। इसका उत्पादन मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली व समस्तीपुर के क्षेत्रों में होता है। दीप ज्योति ने केबीसी में कुल 25 लाख रुपये जीते और क्विट कर गईं। 

मुजफ्फरपुर में 10 हजार हेक्टेयर में होती है लीची की खेती
लीची की सबसे अधिक खेती व उत्पादन मुजफ्फरपुर में होता है। बागवानी मिशन के आकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर के 10 हजार हेक्टेयर में लीची की खेती होती है। वहीं, सूबे में 34 हजार हेक्टेयर में लीची की खेती होती है। मिशन के आकड़ों के अनुसार बिहार के चार लाख किसान लीची की खेती से जुड़े हुए हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment