नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूनाइटेड लेफ्ट पैनल की आइशी घोष (एसएफआई) नई जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट चुनी गई हैं. लेफ्ट यूनिटी सभी चार पदों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा है. आइशी घोष अध्यक्ष, साकेत मून उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर सतीश चंद्र यादव जबकि मोहम्मद दानिश संयुक्त सचिव चुने गए हैं.
अध्यक्ष
आइशी घोष (लेफ्ट) – 2313
जितेंद्र सुना (बाप्सा) – 1121
मनीष जागिड़ (एबीवीपी) – 1128
प्रशांत कुमार (एनएसयूआई) – 771
प्रियंका भारती (सीआरजेडी )-156
राघवेंद्र मिश्रा (निर्दलीय)- 53
नोटा- 115
ब्लैंक- 26
अमान्य – 45
उपाध्यक्ष
ऋषिराज यादव (CRJD) – 285
साकेत मून (लेफ्ट यूनिटी) – 3365
श्रुति अग्निहोत्री (एबीवीपी) – 1335
नोटा- 558
ब्लैंक – 172
अमान्य -13
महासचिव
सबरीश पीए (एबीवीपी) – 1355
सतीश यादव (बाएं) – 2518
वसीम आरएस (बाप्सा) – 1232
नोटा – 520
रिक्त – 91
अमान्य – 12
संयुक्त सचिव
मोहम्मद दानिश (लेफ्ट) – 3295
सुमंत साहू (एबीवीपी) – 1508
नोटा – 734
ब्लैंक- 182
अमान्य – 9
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी थी. हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में परिणाम न जारी करने का आदेश जेएनयू के दो छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर दिया था. याचिका में आरोप लगाया गया था कि चुनाव समिति ने लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी करके छात्रसंघ का चुनाव कराया है.