नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर में फायरिंग का मामला सामने आया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में संदिग्ध आतंकियों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है. घटनास्थल पर फायरिंग के तत्काल बाद सुरक्षाबलों के जवान भी पहुंच गए.
मिली जानकारी के मुताबिक शाम 6.45 मिनट पर आतंकियों ने शख्स को निशाना बनाया. कड़ी सुरक्षाव्यवस्था के बाद भी कश्मीर में इस तरह की घटना सामने आना काफी हैरान करने वाला है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 कमजोर करने का फैसला किया तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान सीमापार घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान लगातार घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. वहीं इस साल पाकिस्तान 1889 बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है.
सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान 222 बार सीजफायर तोड़ चुका है. पाकिस्तान 5 अगस्त से ही बौखलाया हुआ है. हर दिन औसतन पाकिस्तान 10 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. सीमा पर हर दिन भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हो रही है.