देश

J&K के हालात पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 92% हिस्से में कोई प्रतिबंध नहीं

नई दिल्ली 
जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि राज्य के 92% हिस्से में अब कोई प्रतिबंध नहीं लागू है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दवाओं की कोई कमी नहीं है। बैंकिंग सुविधाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
 
कुलभूषण जाधव को पाक द्वारा दूसरा कांसुलर एक्सेस नहीं दिए जाने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने  कहा कि हम पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय अदालत का फैसला पूरी तरह से लागू हो। हम राजनयिक चैनलों के जरिए से पाकिस्तानी पक्ष के संपर्क में बने रहना चाहते हैं।

वहीं, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान शुरुआती संख्या के लिए सहमत नहीं था, जो हमने प्रस्तावित किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने पाकिस्तान से कुछ लचीलापन दिखाने का आग्रह किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment