JEE Main 2 registration last date: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE – Joint Entrance Examination) 2 का आयोजन अप्रैल 2020 में होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं। आवेदन का आज आखिरी मौका है।
अगर आपने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Main 2020) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन के जरूरी लिंक्स इस खबर में आगे दिए जा रहे हैं।
सुधार सकेंगे गलतियां – बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को उनके आवेदन में गलितयां सुधारने का भी मौका दिया जाएगा। एनटीए (National Testing Agency – NTA) ये सुविधा 13 मार्च 2020 से लेकर 16 मार्च 2020 उपलब्ध कराएगा।
कब होगी परीक्षा – जेईई मेन-2 का आयोजन 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 को अलग-अलग शिफ्ट्स में किया जाएगा। वहीं, रिजल्ट अप्रैल 2020 के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी।
कैसा होगा पैटर्न
जेईई मेन में पहले दो पेपर्स हुआ करते थे। लेकिन इस बार से एनटीए ने इस परीक्षा को तीन पेपर्स में बांट दिया है। पहला पेपर (JEE Main Paper 1) उन स्टूडेंट्स के लिए है जो बीई या बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं। दूसरा पेपर (JEE Main Paper 2) बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और तीसरा पेपर (JEE Main Paper 3) बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Planning) का होगा।
पेपर 1 : इसमें तीन सेक्शन होंगे। मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री से सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 20 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे और 5 सवाल ऐसे होंगे जिनका जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू में देना होगा।
पेपर 2 : इसमें भी तीन सेक्शन होंगे- मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्रॉइंग टेस्ट। मैथ्स से 20 मल्टीपल च्वाइस और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवाल होंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 मल्टीपल च्वाइस और ड्रॉइंग में दो सवाल होंगे। सिर्फ ड्रॉइंग टेस्ट ऑफलाइन मोड पर होगा। अन्य सभी कंप्यूटर मोड पर।
पेपर 3 : इसके तीन सेक्शन हैं – मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और प्लानिंग टेस्ट। मैथ्स में 20 मल्टीपल च्वाइस और 5 न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवाल होंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे, जबकि प्लानिंग में 25 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे।
जो स्टूडेंट्स जेईई मेन 1 और जेईई मेन 2 दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बेस्ट स्कोर के आधार पर बनेगी। यानी जिस परीक्षा में ज्यादा अंक मिलेंगे, उसके आधार पर उन्हें मेरिट में जगह मिलेगी।