श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इसके बाद जवान जश्न मनाते नजर आए। जवानों ने 'जिंदाबाद' के नारे लगाए। दरअसल आतंकी रामबन इलाके में एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके अलावा गांदरबल में भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।
परिवार को बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। यहां तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। रामबन के बटोत में आतंकियों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को बंधक बनाया था। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 84वीं बटैलियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घर की घेराबंदी की और परिवार को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया।
जानकारी के मुताबिक सादी वर्दी में कुछ आतंकवादी एक घर में घुस गए और परिवार के छह सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और उन्होंने अन्य सुरक्षाबलों के साथ घर को घेर लिया और 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद शुरू हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ और तीन आतंकी मार गिराए गए।
इसके बाद सुरक्षाबलों को गांदरबल में भी आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। यहां राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और गोलीबारी के बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो गई है। श्रीनगर में भी सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक की खबर है।