मध्य प्रदेश

नई तकनीक, अत्याधुनिक मशीनों से सीखेंगे आईटीआई के विद्यार्थी

ITI students will learn from new technology, state-of-the-art machines

भेल भोपाल में बनाया अत्याधुनिक बेल्डिंग वर्कशॉप
ITI students will learn from new technology, state-of-the-art machines : भोपाल. आत्मनिर्भर भारत के तहत बीएचईएल भोपाल में अत्याधुनिक बेल्डिंग वर्कशॉप बनाया गया है। यहां बेल्डिंग के लिए new technology नई तकनीक के साथ अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। बीएचईएल में तैयार किए गए इस नए और new technology अत्याधुनिक बेल्डिंग वर्कशॉप का 25 अप्रेल को शुभारंभ किया जा सकता है। इस बेल्डिंग वर्कशॉप में प्रदेश भर के ITI students आईटीआई के छात्र-छात्राओं को नई तकनीक के साथ new technology अत्याधुनिक मशीनों पर काम करने का मौका मिलेगा। इससे इन छात्र-छात्राओं को बेल्डिंग के क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में नौकरी के साथ ही स्वरोजगार के द्वार खुलेंगे।

आईटीआई के 31 छात्र-छात्राएं लेेंगे प्रशिक्षण
गौरतलब है कि बीएचईएल भोपाल में शुरू किए जा रहे new technology अत्याधुनिक बेल्डिंग वर्कशॉप में ITI students आईटीआई के छात्र-छात्राओं को नई तकनीक के साथ new technology अत्याधुनिक मशीनों पर काम करने का मौका मिलेगा। ITI students संभागीय आईटीआई भोपाल के प्रशिक्षण और नियोजन अधिकारी विलाश नागदवने ने बताया कि पहले बैच में संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा से 31 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें पत्र दे दिया गया है। यह सभी विद्यार्थी वर्कशॉप में प्रशिक्षण लेंगे।

बीएचईएल और संभागीय आईटीआई भोपाल के बीच एक एमओयू निष्पादित किया गया है। इसके तहत ITI students आईटीआई के छात्र-छात्राओं को उद्योग के मांग के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक और मशीनरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को बेल्डिंग के क्षेत्र में रोजगार के मौके मिलेंगे।
विलाश नागदवने, प्रशिक्षण व नियोजन अधिकारी, आईटीआई भोपाल

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment