itel इस महीने एक नया स्मार्टफोन करेगी लॉन्च

5 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन बनाने वाली नंबर 1 कंपनी itel भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन दिखने में बिल्कुल लेटेस्ट iPhone 11 जैसा होगा। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट की मानें तो आईटेल का यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच और ड्यूल रियर कैमरे के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को किस नाम से लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन जैसे डिजाइन के अलावा इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ही बड़ा डिस्प्ले और हेवी बैटरी दी जा सकती है।

रेडमी 8 और रियलमी C3 से टक्कर
कंपनी इस फोन को 'नए इंडिया का स्मार्टफोन' और 'दिखाओ अपना जादू' टैगलाइन के साथ प्रमोट करेगी। फोन के इसी महीने लॉन्च होने की काफी उम्मीद है। आईटेल के इस नए स्मार्टफोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद रेडमी 8 और कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाले Realme C3 से होगी। रेडमी 8 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेर दिया गया है। वहीं, रियलमी C3 में कंपनी मीडियाटेक G70 एसओसी प्रोसेसर देने वाली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आईटेल का यह आईफोन जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन भी इन्हीं से मिलते-जुलते प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

इस साल आएंगे 7 नए स्मार्टफोन
कंपनी ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि वह साल 2020 में भारत में वह कुल 22 डिवाइसेज को लॉन्च करने वाली है। इनमें 7 स्मार्टफोन्स होंगे और बाकी 15 फीचर फोन्स। ये स्मार्टफोन्स 6 हजार रुपये से कम की कीमत में आएंगे। वहीं, फीचर फोन्स 1200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकते हैं।

आईटेल के पास 5 करोड़ से ज्यादा यूजर
साल 2016 में लॉन्च होने के बाद अब तक कंपनी ने 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बना लिए हैं। कंपनी खुद को 5 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन ऑफर करने वाली नंबर ब्रैंड होने का दावा करती है। बता दें आईटेल हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी Transsion Holdings का ब्रैंड है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment