खेल

ISSF वर्ल्ड कप: अभिषेक वर्मा ने जीता स्वर्ण, सौरभ चौधरी को कांस्य

रियो डी जनेरियो

अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी आईएसएसएफ विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे. भारत ने रियो डी जेनेरियो में जारी विश्व कप में अब तक कुल चार पदक जीते हैं.

इससे पहले संजीव राजपूत ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में रजत और इलावेनिल वालारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

अभिषेक वर्मा ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में कुल 244.2 अंक हासिल किए, जबकि चौधरी ने 221.9 अंक अर्जित करते हुए पदक जीता. दूसरे नंबर पर रहकर तुर्की के इमाइल केलेस ने रजत पदक अपने नाम किया. उन्होंने कुल 243.1 अंक हासिल किए.

भारत इस टूर्नामेंट की पदक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है. दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से क्रोएशिया और हंगरी मौजूद हैं. दोनों देशों ने एक-एक स्वर्ण जीता है.

संजीव राजपूत को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन वह भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे. अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 38 वर्षीय संजीव आठवें भारतीय निशानेबाज हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment