ISRO Apprentice 2019 Apply Online: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने अप्रेंटिस के पदों पर वेकन्सी निकाली है। जो आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इसरो की ऑफिशल वेबसाइट iprc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इसरों में ग्रेजुएट, टेक्निशियन और ट्रेड अप्रेंटिस के अलग-अलग तारीख पर साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित होने वाले सफल अभ्यर्थियों को एक साल की अप्रेंटिस की ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। इसरों में कुल 220 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा। यहां नीचे हम इन पदों के लिए जारी पूरा शेड्यूल दे रहे हैं।
ISRO Apprentice इंटरव्यू शेड्यूल
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 14 दिसंबर 2019
टेक्निशियन अप्रेंटिस 21 दिसंबर 2019
ट्रेड अप्रेंटिस 4 जनवरी 2020
ISRO Apprentice Vacancy डीटेल
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 41 पद
टेक्निशियन अप्रेंटिस 59 पद
ट्रेड अप्रेंटिस 120 पद
एक साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग के बाद कोई भी अभ्यर्थी स्थायी रोजगार का दावा नहीं कर सकता है। टेक्निकल और ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए के लिए केवल वही आवेदक आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 207,2018 या 2019 में इंजिनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की है। सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है। वहीं SC/ST आवेदक को 5 साल और OBC आवेदक को 3 साल आयु में छूट मिलेगी।