IRCTC की ‘बुक नाउ-पे लेटर’ सर्विस

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने यूजर्स के लिए नई-नई सर्विस लाती रहती है। इसकी एक सर्विस ऐसी भी है जिसमें आपको रेल टिकट बुक करते समय किसी तरह का पेमेंट नहीं करना होता। टिकट के पैसे आपको बाद में चुकाने की सुविधा दी जाती है। आईआरसीटीसी की इस सर्विस का नाम 'बुक नाउ-पे लेटर' है। इसमें आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिए गए e-Pay लेटर ऑप्शन के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा रिजर्व्ड और ततकाल दोनों तरह के टिकट पर उपलब्ध है। इस सर्विस का यह भी फायदा है कि तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त आपको पेमेंट गेटवे फेल्योर जैसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

ऐसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करें
टिकट बुक करने के लिए अपने सफर की जानकारी भरें
जब आप पेमेंट के पेज पर पहुंचेंगे वहां Pay Later का ऑप्शन दिखाई देगा
अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आप ePay Later वेबसाइट पर रि-डायरेक्ट हो जाते हैं
अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के जरिए ePay Later वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा
लॉगिन करने के बाद टिकट के बुकिंग अमाउंट को कन्फर्म करना होगा

कब देनें होंगे पैसे
ePay Later वेबसाइट आपको टिकट बुकिंग के 14 दिन के भीतर पैसे चुकाने का समय देती है। अगर आप 14 दिन में यह पैसा जमा नहीं करा पाते तो यात्रियों को 3.5% के हिसाब से ब्याज और साथ में टैक्स भी भरना होगा। इसके अलावा आपका क्रेडिट कम किया जा सकता है जिससे आप अगली बार आईआरसीटीसी की इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment