नई दिल्ली
वीवो (Vivo) के सब ब्रैंड iQOO के स्मार्टफोन iQOO 3 5G की आज भारत में पहली सेल है। भारत में इस फोन की टक्कर रियलमी X50 प्रो (Realme X50 Pro) और वनप्लस 7T (OnePlus 7T) जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। फोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है। यह कीमत फोन के 4G वेरियंट की है। फोन का 5G वेरियंट भी फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। यह Realme X50 Pro के बाद लॉन्च होने वाला भारत का दूसरा 5G स्मार्टफोन है। डिवाइस में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के अलावा सुपर AMOLED 'पोलर व्यू डिस्प्ले' दिया गया है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
मिलेंगे ये ऑफर्स
iQOO 3 की पहली से सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। सेल के दौरान यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, अगर आप जियो यूजर हैं, तो लॉन्च ऑफर में इस फोन की खरीद पर आपको 12 हजार रुपये तक के बेनिफिट मिलेंगे। यह बेनिफिट जियो के 349 रुपये वाले प्लान पर ऑफर किए जा रहे हैं।
भारत में iQOO 3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 4G वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले 4G वेरियंट को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप 5G वेरियंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस टॉरनेडो ब्लैक, क्वॉन्टम सिल्वर और वॉल्केनो ऑरेंज में लॉन्च किया है। फोन की सेल 4 मार्च से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
फोन में हैं ये धांसू फीचर्स
फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 1200nits तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी व 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है और कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी मिलती है।