चेन्नई
दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. आईपीएल-2020 के लिए उन्होंने कमर कस ली है. आईपीएल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो जाएगा.
इस बीच सीएसके के कप्तान धोनी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वह लगातार पसीना बहा रहे हैं. शुक्रवार को नेट पर 38 साल के धोनी अपने पुराने रंग में दिखे. उन्होंने एक के बाद एक पांच छक्के उड़ाए.
स्टार स्पोर्ट्स तमिल ने धोनी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें वह नेट्स पर 'बैक टू बैक' पांच छक्के मारते देखे जा सकते हैं.
पिछले साल जून-जुलाई में ICC वर्ल्ड कप के बाद से 38 साल के धोनी के खेल भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी रहा. अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह आगामी IPL 2020 के लिए तैयार हैं. IPL 29 मार्च से शुरू होगा.
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. पिछली बार उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. धोनी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं.