नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम ने ट्वीट कर बताया है कि उसका पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम पूरे टूर्नामेंट में 14 मैच खेलेगी। उनका आखिरी ग्रुप मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 मई को ईडन गार्डन पर खेला होगा।
हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2016 में जीता था और 2017 में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे।
🚨 ATTENTION #OrangeArmy🚨
The moment you've all been waiting for.
Mark your 🗓 for #IPL2020! pic.twitter.com/Z11JPXDvwu
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 15, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिशेल मार्श, फैबियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भंवका संदीप, बासिल थंपी का नाम शामिल है।